Ara Jewellery Shop Security: आरा के बहुचर्चित तनिष्क शोरूम में बड़ी डकैती के बाद भोजपुर के ज्वेलरी शॉप में अब मेटल डिटेक्टर का सुरक्षा कवच होगा।
- हाइलाइट्स: Ara Jewellery Shop Security
- पुलिस अधीक्षक और आभूषण कारोबारियों के साथ बैठक में लिया गया निर्णय
- हाई क्वालिटी के सीसीटीवी और निजी ट्रेंड गार्ड के जरिए भी रखी जायेगी निगरानी
- कारोबारी बोले : दिया जाये हथियार का लाइसेंस, गोपाली चौक पर हो स्टैटिक फोर्स की व्यवस्था
- एसपी की ओर से सुरक्षा को लेकर हरसंभव मदद को दिया गया भरोसा
आरा: बहुचर्चित तनिष्क शोरूम में बड़ी डकैती के बाद भोजपुर के ज्वेलरी शॉप में अब मेटल डिटेक्टर का सुरक्षा कवच होगा। इसके तहत शॉप में आने वाले हर व्यक्ति की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी। एसपी राज की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस दफ्तर में आभूषण कारोबारियों और अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में एसपी की ओर से दुकान में आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी के साथ संदिग्ध लग रहे लोगों पर पैनी नजर रखने की सलाह दी गई। इसके लिए सभी कारोबारियों को हाई क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरे लगाने और ट्रेंड गार्ड रखने का निर्देश दिया गया।
पढ़ें : बहुचर्चित तनिष्क शोरूम में 10 करोड़ 9 लाख रुपए के सोने के आभूषण की हुई थी लूट
इधर, बैठक में उपस्थित आभूषण कारोबारियों की ओर से सभी को आर्म्स का लाइसेंस देने और गोपाली चौक पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक स्टैटिक फोर्स की व्यवस्था करने की मांग की गयी। इसके अलावा शिवगंज और बड़ी मस्जिद के समीप भी पुलिस की व्यवस्था करने की मांग उठायी गयी। इस पर एसपी की ओर से सुरक्षा को लेकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।
पढ़ें: चलती बाइक से मां आरण्य देवी को जोड़ा हाथ, फिर तनिष्क में की डकैती
एसपी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आभूषण दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना था। उस दौरान व्यापारियों की ओर से भी अपनी समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया। जिन्हें गंभीरता से सुना गया और आवश्यक समाधान हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपायों पर चर्चा की गयी। सभी संबंधित पक्षों को सतर्कता और सहयोग की भावना से कार्य करने की सलाह दी गयी।
पढ़ें : तनिष्क शोरूम में हुई लूट की घटना में ज्वेलरी ले जाने में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद
बैठक के दौरान व्यापारियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड, सतर्क निगरानी और प्रभावी पुलिस गश्त जैसे उपाय अपनाने की जानकारी दी गई। बैठक में एएसपी परिचय कुमार, नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के अलावा तनिष्क, नगरमल ज्वेलर्स, कल्याण ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलरी हाउस, हरखेन कुमार सुनील कुमार ज्वेलर्स, हरखेन कुमार जैन ज्वेलर्स, भारत भूषण, बसंत लाल एंड सन्स समेत विभिन्न ज्वेलरी दुकानों के प्रोपराइटर और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पढ़ें : तनिष्क डकैती के बाद एसपी राज द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर की गई कार्रवाई