Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरशराब पार्टी मनाने में पार्षद समेत 16 भेजे गये जेल, 17 के...

शराब पार्टी मनाने में पार्षद समेत 16 भेजे गये जेल, 17 के विरुद्ध प्राथमिकी

Ara Liquor Party-टाउन थाना में दारोगा नीता कुमारी के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

उत्पाद अधिनियम, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और आर्म्स एक्ट में हुआ केस

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर में हाई प्रोफाइल शराब पार्टी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। टाउन थाना की दारोगा नीता कुमारी के बयान पर नामजद केस किया गया है। इसमें पार्षद और पार्षद पति समेत कुल 17 लोगों को आरोपित किया गया है। इन सभी पर उत्पाद अधिनियम, आर्म्स एक्ट और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में गिरफ्तार पार्षद और पार्षद पति समेत 16 लोगों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम

Ara Liquor Party-गिरफ्तार 16 लोगों में महज चार द्वारा शराब पीने की हुई पुष्टि

Ara Liquor Party मनाने में गिरफ्तार सभी की आरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी और कोर्ट में पेश किया गया। मेडिकल जांच के दौरान चार लोगों की शराब पीने की पुष्टि हुई है। इनमें राज कुमार, दिलीप रजक, प्रभु दयाल पासवान और अजय कुमार शामिल हैं।

पढ़े : पेड़ पर लटका कर हत्या की आशंका,प्रेम-प्रसंग सहित हर एंगल से पुलिस छानबीन में जुटी

बता दें कि बुधवार को शराब पार्टी मनाये जाने की सूचना पर एसपी राकेश कुमार दूबे के निर्देश पर भलुहीपुर स्थित वार्ड पार्षद हिमांशु सिन्हा के आवास पर छापेमारी की गयी थी। उस दौरान शराब पार्टी मनाते पार्षद, उनके भाई और कुछ पार्षद पति सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि एक पूर्व पार्षद भाग निकले थे। वहीं छापेमारी के दौरान एक राइफल, 133 गोलियां, साढ़े सात लाख रुपये नगद, 15 मोबाइल, खाली और भरी शराब की कुछ बोतलें भी मिली थी।

पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

नगदी बरामदगी में पार्षद पर शिकंजा, आयकर विभाग करेगी जांच

शराब पार्टी के दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी में भी वार्ड पार्षद पर शिकंजा कस गया है। इस मामले की जांच अब आयकर विभाग करेगी। इसे ले एसपी के निर्देश पर आयकर विभाग को पत्र भेजा गया है। एसपी राकेश कुमार दूबे के अनुसार आयकर विभाग कैश के स्रोत सहित अन्य बिंदुओं की जांच करेगी। आयकर विभाग की टीम यह भी पता करेगी कि आखिर इतनी बड़ी रकम क्यों रखी गयी थी? उन्होंने बताया कि जब्त हथियार की भी जांच की जा रही है। इधर, सूत्रों की मानें तो पार्षद हिमांशु सिन्हा की गैस की एजेंसी है। जब्त पैसे उनकी एजेंसी की होने की चर्चा चल रही है।

पढ़े : 25 मई 1967 को दुनिया ने पहली बार नक्सलवाड़ी वज्रनाद को सुना था,शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!