Thursday, May 9, 2024
No menu items!
HomeबिहारArrahमहज पांच सौ रुपए के खातिर गला दबाने के बाद नाखून से...

महज पांच सौ रुपए के खातिर गला दबाने के बाद नाखून से ही फोड़ डाली थी आंख, गिरफ्तार

Ara Mufassil Thana: आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा-बसंतपुर गांव में महज पांच सौ रुपए की खातिर मोहन सिंह की हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया।

  • हाइलाइट :- बारा-बसंतपुर हत्याकांड
    • नगर थाना क्षेत्र के गांगी तीन मुहाने से शुक्रवार की शाम पकड़ा गया मुख्य आरोपित
    • पार्टी में खाने-पीने के बाद आरोपित ने अकेले ही युवक को मार डाला, खून से सना टी-शर्ट भी बरामद
    • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में बुधवार की रात की गयी थी युवक की हत्या

 खबरे आपकी Ara Mufassil Thana आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा-बसंतपुर गांव में महज पांच सौ रुपए की खातिर मोहन सिंह की हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बारा-बसंतपुर गांव निवासी स्व वकील महतो का पुत्र अजय महतो है। पुलिस की पूछताछ में उसने अकेले ही मोहन की हत्या करने की बात स्वीकार की है। बताया कि गला दबाने के बाद उसने नाखून से ही उसकी आंखें फोड़ दी थी।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात बारा बसंतपुर गांव में मजदूरी के महज पांच सौ रुपए के विवाद में मोहन सिंह नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी। उसे लेकर उसके चाचा विनोद सिंह द्वारा पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा और आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम गठित की गयी थी। टीम की ओर से शुक्रवार की शाम नगर थाने के गांगी तिराहे से मुख्य आरोपित अजय महतो को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी के अनुसार पूछताछ में अजय महतो ने बताया कि मजदूरी के पांच सौ रुपए का विवाद था। उसे लेकर वह बुधवार की रात मोहन सिंह को बुला कर बागीचे में ले गया था। वहां पार्टी हुईं, जिसमें खाने-पीने कि दौर चला। मोहन जब नशे में हो गया, तो उसने अकेले ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद नाखून से आंखें निकालने की भी कोशिश की थी। टीम में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा सहित मुफस्सिल थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!