Thursday, November 14, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में दिनदहाड़े जदयू नेता को गोली मारे जाने से सकते में...

आरा में दिनदहाड़े जदयू नेता को गोली मारे जाने से सकते में पुलिस

Ara police अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस, कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Ara police लगातार हो रही गोलीबारी से परेशान पुलिस रविवार को शहर में दिनदहाड़े युवा जदयू के राष्ट्रीय स्तर के नेता और उनके मित्र को गोली मारे जाने की घटना से सकते में है। विधान सभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही शहर की गोलीबारी की इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। घटना के बाद पुलिस अब अपराधियों को हर हाल में ढूंढ निकालने में जुटी गयी है। ऐसे में पुलिस अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

पूछताछ के लिये पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

Bijay

अपराधियों की पहचान के लिये पुलिस खंगाल रही इलाके के सभी सीसीटीवी

jhuniya -devi

गोलीबारी के बाद मची रही अफरातफरी, सदर अस्पताल में उमड़ती रही भीड़

बताया जाता है कि (Ara police) पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिये कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। इसके अलावे अपराधियों के भागने की दिशा सहित जगदेवनगर इलाके के सभी सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ खास नहीं बता पा रही है। वहीं इस घटना के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में भी उबाल आ गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों में काफी रोष भी है। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावे काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गये। इससे अस्पताल में काफी देर तक अफरातफरी व गहमागहमी बनी रही।

संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली

आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा 

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular