फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक जप्त, छानबीन जारी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने की पुष्टि
रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार।आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मुहल्ले में रास्ते से बैरेकेडिंग हटाने के विवाद को लेकर हुई फायरिंग में त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने फायरिंग में आरोपित फुलन मियां एवं उसके पुत्र सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को जप्त कर लिया। एसपी ने बताया कि गोली से जख्मी दोनों की हालत खतरे से बाहर है। बता दें कि जवाहर टोला मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर रास्ते पर से बैरेकेडिंग हटाने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान घर की छत पर से फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।