Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट मे...

आरा में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट मे आने से छात्र की मौत

Ara railway track – मृतक के घर मचा हाहाकार, परिजन बेहाल

Ara railway track आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच जमीरा हाल्ट के समीप अप लाइन पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। मृत छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी राधा किशुन राय का पुत्र नेम्भू कुमार है। वह इंटर का छात्र था। छात्र के परिजनों के अनुसार वह शनिवार की सुबह खेत में जा रहा था। इसके लिये वह रेलवे ट्रैक (Ara railway track) पार कर रहा था। तभी वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के दौरान उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

सूचना मिलने पर आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां देवंती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।बताया जाता है कि छात्र चार भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में तीन भाई दशरथ राम, गार्डबाबू राम, शेम्भू राम, मेघनाथ राम और बहन लालती देवी व क्रांति देवी है। वहीं घटना की सूचना पर सरपंच लालजी प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और छात्र के परिवार को ढांढस बंधवाया।

डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन

Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular