Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यपरिवार कल्याण प्रशिक्षण के दूसरे बैच का सत्र शुभारंभ

परिवार कल्याण प्रशिक्षण के दूसरे बैच का सत्र शुभारंभ

Family welfare: आरा सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को परिवार कल्याण प्रशिक्षण के दूसरे बैच का सत्र शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के. एन. सिन्हा ने किया।

  • हाइलाइट्स: Family welfare
    • अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के. एन. सिन्हा ने किया उद्घाटन

Family welfare: आरा सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को परिवार कल्याण प्रशिक्षण के दूसरे बैच का सत्र शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के. एन. सिन्हा ने किया। राष्ट्रगान के बाद सत्र की शुरुआत हुई, जहां जगदीशपुर की परिवार कल्याण कंसीलर नीलिमा तिवारी ने विशेष रूप से परिवार कल्याण के हर विधि के बारे में बताया।

अध्यक्षीय भाषण में डॉ. के. एन. सिन्हा ने कहा कि सभी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रगति के कार्यक्रम सफल हो, इसके लिए परिवार कल्याण वो परिवार नियोजन का कार्यक्रम जरूरी है। परिवार कल्याण में दो तरह के विधि है। स्थायी एवं अस्थायी। स्थायी विधि में बंध्याकरण और नसबंदी दोनों पर ध्यान देना है। नसबंदी का ऑपरेशन हमारे यहां बहुत कम है। इसको विशेष ध्यान देकर बढ़ाना है। अस्थायी विधि में 5/6 तरह के विधि है। हर स्वास्थ्य केंद्र पहले योग्य दंपतियों का चुनाव कर लें, एक लिस्ट बना लें और उनके पसंद वो इच्छा के अनुसार यानि उनकी आवश्यकता के अनुसार कोई भी विधि अपनाई जा सकती है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस कार्यक्रम में एक सैंपल ग्रुप में परिवार कल्याण का नाटक तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में दो गीत भी हुए, एक गीत डीसीएम विनीत सिंह ने सुनाया तथा दूसरा गीत कंसीलर नीलिमा तिवारी ने सुनाया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से सीएचओ, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी भाग लेकर इस प्रशिक्षण शिविर से लाभ उठाएं। अपनी-अपने केन्द्रों में जाकर के ये लोग जनता को जागरूक करेंगे, जिससे जनता को लाभ हो। कार्यक्रम की सफलता में रेफरल अस्पताल संदेश की परिवार कल्याण कंसीलर मालती देवी एवं नागेंद्र चौधरी ने भी मदद किया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular