Ara Town Airport – मझौंवा हवाई अड्डा के समीप मंगलवार की शाम मारी गयी थी गोली
जख्मी राहुल के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा (Ara Town Airport) के समीप मंगलवार की देर शाम युवक को गोली मारे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जख्मी नाला रोड निवासी युवक राहुल सिंह के फर्दबयान पर केस किया गया है।
पुलिस को दिये फर्दबयान में राहुल सिंह ने कहा है कि उसकी बोलेरो आरा अंचल कार्यालय के चुनाव कार्य में लगी है। मंगलवार की शाम में वह पदाधिकारियों को उनके आवास पहुंचा कर अपने दोस्त से मिलने मझौंवा हवाई अड्डा (Ara Town Airport) चला गया। इसी क्रम में वह अपने दोस्त मझौंवा गांव निवासी रवि से बात करने लगा। तभी रवि का मौलाबाग निवासी डब्लू मिश्रा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसने बीच-बचाव कर मामला सलटा दिया।
Ara Town Airport – A bullet in the stomach that has passed
इसके बाद सभी दोस्त चले गये, जबकि वह और रवि वहीं पर रह गए। कुछ देर के बाद डबलू हथियार लेकर आया और गोली चला दिया। इसमें गोली के पेट में लगी, जो आर पार हो गई। इस दौरान डब्लू मिश्रा जख्मी का मोबाइल और पर्स लेकर भाग गया। उसके बाद उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
भोजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है जुलाई माह के बाद पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है