सदर एसडीओ ने राहत सामग्री से भरी बस एवं पिकअप को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आरा (जिला संवाददाता मो. वसीम)। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच आरा के व्यवसायी जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान करने में तीसरे दिन रविवार को जी जान से जुटे रहे। भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन एवं व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि व्यवसायियों ने रविवार को बस और पिकअप पर राहत सामग्री को लोड कर के विभिन्न इलाकों में वितरण के लिए भेजा गया। इसके पूर्व दोनों वाहनों को सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज शहर के चंदवा, पकड़िया बर, बड़का गांव, बामपाली, अनाइठ महादलित टोली, मिशन स्कूल ओवरब्रिज के नीचे दलित टोली में 570 जरूरतमंदों के बीच राहत व खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई।
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस नेक कार्य में शहर तथा जिले के विभिन्न इलाकों के व्यवसायियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन ने बताया कि राहत वितरण में सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। रोज-रोज गरीब हाथ नही फैलाएं। पैकेट में रखे अनाज से लगभग 14 दिनों के खाने का समाधान हो जाएगा। आर्थिक सहयोग करने वाले व्यवसायियो में आदेश जैन, मनोज गुप्ता, प्रदीप नारायण दास, मनीष अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अलख नारायण दास, ऋषभ जैन, अंशु जैन, नीरज जैन, धीरेंद्र जैन, मनोज खेमानी, छोटे लाल अग्रवाल, श्याम नारायण बेड़िया आदि हैं। आज पैकिंग व्यवस्था में मनोज कुमार, संजय जलान, हर्षित विजय व प्रदीप नारायण दास थे। राहत सामग्री वितरण में प्रिन्स सिंह, गोविन्दा सिंह, सतीश कुमार सिंह, सचिन सिंह, आलोक अंजन, प्रतीक राज, राजीव रंजन, मो. नशिर, अक्षत जालान, सिद्ध विजय, मोहित,
सर्वेश कुमार, जिनवाणी जैन, शक्ति मां आदि थी।