Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर में देसी कारबाइन के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर में देसी कारबाइन के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

Ekwari desi carbine : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के पास से पकड़ा गया हथियार तस्कर

खबरे आपकी Ekwari desi carbine आरा : भोजपुर जिले में एक हथियार तस्कर एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। मंगलवार को सहार थाना क्षेत्र के एकवारी मोड़ के समीप एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक देसी कारबाइन भी बरामद की गयी है। पकड़ा गया तस्कर सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र छोटू सिंह है।

एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को मिली उपलब्धि

Bharat sir
Bharat sir

एसटीएफ की टीम उसे लेकर अपने साथ पटना लेकर चली गयी है। एसटीफ द्वारा इसकी पुष्टि भी की गयी है। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार छोटू सिंह हथियार खरीद-बिक्री का काम करता था। इस बात की जानकारी मिलिट्री की इंटेलिजेंस की टीम को लगी थी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आरा शहर में पार्किंग और नो पार्किंग जोन के प्रस्ताव पर नगर निगम की स्वीकृति

Ram temple construction fund हेतु रामलीला समिति एवं आरा व्यवसायियों की संयुक्त बैठक

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular