Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeराजनीतसांसद द्वारा भोजपुर के अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया उपकरण

सांसद द्वारा भोजपुर के अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया उपकरण

  • सांसद द्वारा भोजपुर के अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया उपकरण
  • कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए उपलब्ध कराया अत्याधुनिक उपकरण
  • सांसद बोलेः सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से अपना एवं अपने परिजनों का करायें टीकाकरण
  • भोजपुर जिले में अब तक कुल 30, 8125 लोगों का हो चुका टीकाकरण

Arrah ke MP आरके सिंह के द्वारा शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में की गई समीक्षा

खबरे आपकी आरा। नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, कौशल विकास और उद्यमशीलता, भारत सरकार सह Arrah ke MP आरा सांसद आरके सिंह के द्वारा शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में समीक्षा की गयी। जिसमें जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, सिविल सर्जन डाॅ. ललितेश्वर प्रसाद झा, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों जुडे रहें।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

Arrah ke MP सांसद आरके सिंह के द्वारा सिविल सर्जन एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य तेजी से करेंगे तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को टीकाकरण करने हेतु प्रचारित करायेंगे। आगामी समय में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सांसद आरके सिंह के द्वारा भोजपुर के अस्पतालों में निम्नांकित उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 25 आक्सीजन सिलिंडर, 500 आक्सीजन फ्लो मीटर, 500 पल्स आक्सीमीटर, 10 आक्सीजन कान्सेंट्रेटर, फंक्शनल मानिटर, ईसीजी मशीन, एन-95 फेस मास्क, नाईट्राइल दस्तानें पर्याप्त संख्या में जीवन रक्षक दवाएं हैं।

पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली

भोजपुर जिले में अब तक कुल 30, 8125 लोगों का हो चुका टीकाकरण

आरा सिविल सर्जन डाॅ. एलपी झा ने बताया गया कि भोजपुर जिले में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से घट रहा है। वर्तमान समय में जिले में कोविड-19 के एक्टिव मामले 38 है, जिसमें 06 मरीज सदर अस्पताल में ईलाजरत है। जिनकी स्थिति सामान्य है, उन्होंने बताया गया कि जिले में अब तक कुल 30, 8125 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें से 26,2997 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 4,5128 व्यक्तियों को द्वितीय डोज दिया गया है।

कोरोना संक्रमण में लगातार कमी होना शुभ संकेत

Arrah ke MP आरा सांसद के द्वारा पूर्व में भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न चरणों में निम्नांकित उपकरणों को भोजपुर के अस्पतालों में उपलब्ध कराया जा चुका है, जिसमें एक लाख मास्क, 50 आक्सीजन कान्सेंट्रेटर, 1000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, 2500 लीटर सेनेटाइजर,1000 पीपीई कीट, 10 इन्फ्यूशन पंप, 40 C-PAP मास्क, 6 नेबुलाइजेशन मशीन, 5 सक्शन मशीन, 5 BI-PAP मशीन, 5 सिरिंज पंप, 4 कार्डियक माॅनिटर, 4 कार्डियक बेड, 2 पोर्टेबल इसीजी मशीन, पोर्टेबुल एक्स-रे मशीन, आटो एनालाईजर मशीन, D-Dimer/L-6/CRP Troponin मशीन, कोरोना महामारी के संक्रमण में लगातार कमी होना कोविड की लड़ाई में शुभ संकेत है। आरा सांसद आरके सिंह के द्वारा बताया गया कि अभी भी पूरी तरह से कोरोना वायरस समाप्त नहीं हुआ है। सभी लोगों को सजग व सतर्क रहने की आवश्यकता है, साथ ही कोविड-19 के रोकथाम हेतु सरकार के स्तर से निर्गत गाइडलाइन का भी पालन करेंगे।

पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”

सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि वे आपस में 2 गज की दूरी बनायें रखेंगे तथा मास्क का उपयोग करेंगे।
कोरोना की लड़ाई में टीकाकरण की महत्ता पर जोर देते हुए अपील किया गया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार के द्वारा मुफ्त में कोविड-19 के उपलब्ध कराये जा रहे टीका को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से अपना एवं अपने परिजनों का टीकाकरण करायें। ताकि भविष्य में यदि कोरोना महामारी की अगली लहर आती भी है। तो उसका प्रभाव कम से कम हो सके।

Ara ke MP - Equipment provided to hospitals in Bhojpur
आरके सिंह के द्वारा शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में की गई समीक्षा

दिव्यांगजनो के बीच सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर आयोजित कराने का निर्देश

Arrah ke MP सांसद ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत भोजपुर जिले में एक प्रशिक्षण केन्द्र देने की घोषणा की गयी। प्रशिक्षण केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे भविष्य में कोरोना महामारी के ईलाज एवं अन्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में मदद मिलेगी, ताकि उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा भोजपुर जिलेवासियों को मिल सके। उन्होंने दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण यथा ट्राई-सायकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, मानसिक दिव्यांगों हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए कीट, छड़ी एवं कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर आयोजित कराने का निर्देश दिया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!