Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़खनन निरीक्षक के घर ईओयू की टीम ने दी दबिश

खनन निरीक्षक के घर ईओयू की टीम ने दी दबिश

Arrah News - EOU: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित खनन विभाग के निरीक्षक के घर आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने दबिश दी।

Arrah News – EOU: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित खनन विभाग के निरीक्षक के घर आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने दबिश दी।

  • हाइलाइट : Arrah News – EOU
    • खनन निरीक्षक रंजीत कुमार पिछले 4 सालों से दरभंगा में पदस्थापित है

आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित खनन विभाग के निरीक्षक के घर आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने खनन निरीक्षक के घर जांच पड़ताल की। हालांकि इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई की टीम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थी।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे के आसपास आरा नवादा थाना अंतर्गत मौलाबाग स्थित खनन निरीक्षक रंजीत कुमार के निजी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना के द्वारा छापेमारी किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

छापेमारी के क्रम में खनन निरीक्षक के घर से कई कीमती मोबाइल, विदेशी नस्ल के दो कुत्ते एवं कागजात मिलने की बात प्रकाश में आई है। बता दे कि खनन निरीक्षक रंजीत कुमार पिछले 4 सालों से दरभंगा में पदस्थापित है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular