Arrah Station Murder: घटना की सूचना पाकर दानापुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा एवं एसपी राज घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया।
- हाइलाइट्स: Arrah Station Murder
- बिहिया के बांधा गांव के निवासी थे अनिल कुमार सिन्हा
आरा: रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम सिरफिरे आशिक ने युवती व उसके पिता की गोली मार हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। उधर, घटना की सूचना पाकर दानापुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा एवं एसपी राज घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। वही सीनियर आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। लेकिन तीन लोगों का डेथ हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतको में एक अमन कुमार है। जिसने अनिल कुमार सिन्हा नामक व्यक्ति को गोली मारा। उसके बाद जिया कुमारी को गोली मारी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली। एफएसएल की टीम यहां आकर घटनास्थल से एवं मृतकों के बॉडी से सैंपल को कलेक्ट किया है।
उन्होंने बताया कि तीनों कहां जा रहे थे और इनका इंटेंशन क्या था। इसकी छानबीन की जाएगी। इनके टिकट की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद अगर कुछ निकल कर आता है इसके बारे में क्लियर कहा जाएगा।
सीसीटीवी से फुटेज लेकर की जाएगी जांच
कमांडेंट ने बताया कि घटनास्थल को कोई भी सीसीटीवी कैमरा कवर नहीं कर रहा है। इसके अलावे आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है और उसे भी देखा जाएगा।
बिहिया के बांधा गांव के निवासी थे अनिल कुमार सिन्हा
बताया जाता है कि मृतक अनिल कुमार सिन्हा मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी थे। वर्तमान वह में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मोहल्ले में रहते थे। मृत छात्रा जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी अपने दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी।
मृत छात्रा की मां पूनम सिन्हा आरा सदर प्रखंड में महिला सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है एवं मृतक अनिल कुमार सिन्हा पेशे से एलआईसी एजेंट थे। जबकि मृत छात्रा की बड़ी बहन साक्षी कुमारी आईआईटी करने के बाद हैदराबाद में स्थित प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है।