Election Gulal: भलुहीपुर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
लोगो ने प्रेम पंकज उर्फ ललन के हाथो को मजबूत करने किया कही बात
खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के भलुहीपुर खारा कुआं के समीप शनिवार की शाम मोहल्लेवासियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद एवं संचालन रवि चौधरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यावसायी नेता सह नगर निगम के मेयर पद के भावी प्रत्याशी प्रेम पंकज उर्फ ललन थे।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की प्रेम पंकज उर्फ ललन जी सामाजिक सोच वाले व्यक्ति हैं। उनके कार्य सराहनीय रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने जरुरतमंदो एवं गरीबों को राशन उपलब्ध करा कर सराहनीय कार्य किया। प्रेम पंकज उर्फ ललन को समर्थन देने एवं विकास की गति को बढ़ावा देने की बात कही।
मुख्य अतिथि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि मैं आरा शहर के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा। मैं जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरा हूं। आप मेरा साथ दे, मैं विकास को गति प्रदान करुगां। इस अवसर पर समाजसेवी दीपू तेली, राजेंद्र प्रसाद, डाक्टर पीसी कंप्यूटर के निर्देशक डॉ. विकास कुमार, मुन्ना सोनी आदि ने अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रेम पंकज उर्फ ललन को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर संजय, मनोज, दीपक, श्याम, रवि श्रीवास्तव, नीतीश, पंकज सिंह, संजय पांडेय, सुनील कुमार, मनोज पांडेय, मो. सलामत, अमन पांडेय, मोनू कुमार, संजय कुमार, विजेंद्र शर्मा, जवाहर लाल गुप्ता एवं प्रिंस शर्मा मौजूद रहें।
Election Gulal:होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल
दुगोला कार्यक्रम में फाग गीतों पर झूमते नजर आए श्रोता
आरा शहर के हर प्रसाद दास जैन कालेज प्रांगण रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दुगोला कार्यक्रम हुआ। दुगोला के चर्चित लोक गायक अरविंद अभियंता और बुलेट तिवारी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। दुगोला के दौरान फाग गीतों पर श्रोता जमकर झूमे। होली मिलन समारोह में शहर के सभी 45 वार्डों के सैकडो लोग जुटे।
नगर निगम के भावी डिप्टी मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने गणमान्य लोगों को किया सम्मानित
इस मौके पर आरा नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह उर्फ भोलू सिंह ने अतिथियों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। वही सभी नौजवानों व बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा अभिभावकों से आशीर्वाद लिया। होली के गीतों से पूरा माहौल होलीमय हो गया। सभी ने जीत का आशीवाद दिया।