केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह के दिशा निर्देश पर कोविड-19 महामारी के विरूद्ध मुहिम के तहत हुई व्यवस्था
डीएम रोशन कुशवाहा के माध्यम से सामानों को आरा सदर अस्पताल को किया गया सुपुर्द
आरा। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह आरा सांसद राज कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर कोविड-19 महामारी के विरूद्ध मुहिम के तहत एनएचपीसी की अगुवाई में केंद्रीय क्षेत्र विद्युत उपक्रमों के द्वारा आरा की जनता के लिए आवश्यक समान की व्यवस्था कराई गई।
आरा महिला थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी, रिमांड होम के अधीक्षक पर लगा आरोप
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय क्षेत्र विद्युत उपक्रमो-एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएफसी, पॉवरग्रिड, आरईसी तथा एसजेवीएन द्वारा आरा की जनता के लिए आवश्यक समान उपलब्ध कराया गया है।
भयभीत है आरा सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन
कृषि भवन सह समाहरणालय में गुरुवार को भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के माध्यम से 4 कार्डिएक मॉनिटर, 4 कार्डिएक बेड, 5 इन्फ्यूजन पम्प, 5 सक्शन मशीन, 6 नेबुलाइजेशन मशीन, 5 सीपीएसपी मस्क, 1 डी- डिमर/1एल -6/सीआरपी/ट्रोपोनीन मशीन, 4 मॉनिटर स्टैंड तथा 1 पैकेट ट्रोपोनिन किट सदर अस्पताल, आरा को सुपुर्द किया गया।
सर्जना बना रही भोजपुर की धरोहर कोहबर, वीर कुंवर सिंह एवं आरा हाउस सहित अन्य चित्र वाला मास्क