Arshiya Holi: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर से सटे इटवां गांव में स्थित अर्शिया इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के गोदाम परिसर (आशीर्वाद) में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Arshiya Holi
- अर्शिया इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल
- नन्हे गायक वैदिक तिवारी ने “लीज पर जवानी चाही” गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर से सटे इटवां गांव में स्थित अर्शिया इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के गोदाम परिसर (आशीर्वाद) में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। NH-84 मुख्य मार्ग पर स्थित आशीर्वाद फार्म में प्रेम और सौहार्द के साथ विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के लोगों ने एक साथ मिलजुल कर सद्भावपूर्ण वातावरण में होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
होली मिलन समारोह में, गायक गोलू तिवारी, प्रियंका तिवारी, काव्या,और नन्हे गायक वैदिक तिवारी जैसे कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीतों का गायन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही नन्हे गायक वैदिक तिवारी ने “लीज पर जवानी चाही” गाकर दर्शकों को खूब झूमाया।
होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। अर्शिया इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुमार गौरव, प्रबंधक ओम प्रकाश मिश्रा ने होली को प्रेम और भाईचारे का त्योहार बताते हुए, सभी से मिलजुल कर इसे मनाने के साथ एकता और सौहार्द का महत्वपूर्ण संदेश भी प्रसारित किया।
भाजपा के शाहपुर नगर अध्यक्ष अंकित पांडेय ने कहा की अर्शिया इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित यह होली मिलन समारोह निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों को रंगों के त्यौहार के उल्लास में एक साथ लाने का सराहनीय प्रयास किया। स्नेह और भाईचारे के साथ सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए अर्शिया इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड परिवार को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पत्रकार संजय ओझा, विकास पांडेय, बाल्मीकि पांडेय, कृष्णा उपाध्याय, पिंटू कुशवाहा, भाजपा नेता हरेराम सिंह, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, धनकुमार पांडेय, बंटी पांडेय, कृष्णा केशरी आदि सहित क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।