Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर थाने से रहस्यमय ढंग से एएसआई लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

जगदीशपुर थाने से रहस्यमय ढंग से एएसआई लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

भोजपुर जिले में पोस्टेड एएसआई अवधेश कुमार यादव जगदीशपुर थाने से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं।

ASI Awadhesh Yadav : भोजपुर जिले में पोस्टेड एएसआई अवधेश कुमार यादव जगदीशपुर थाने से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं।

  • हाइलाइट : ASI Awadhesh Yadav
    • भोजपुर के जगदीशपुर थाने से नौ दिसंबर की रात से गायब हैं पटना निवासी जमादार अवधेश यादव
    • थाना परिसर स्थित आवास से मिले एएसआई के मोबाइल, एटीएम कार्ड और पर्स सहित अन्य सामान
    • बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, एएसआई की बरामदगी और मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर में पोस्टेड एएसआई अवधेश कुमार यादव थाने से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। पटना जिले के रानी तालाब कनपा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव निवासी जमादार अवधेश कुमार यादव जगदीशपुर थाने में तैनात हैं। वह पिछले नौ दिसंबर की रात से थाने से गायब हैं। उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड, पर्स, कागजात सहित अन्य सामान थाना परिसर स्थित आवास से मिले हैं। ऐसे में परिजन और पुलिसकर्मी किसी अनहोनी से आशंकित एवं चिंतित हैं।

इस संबंध में एएसआई के बेटे मनीष कुमार की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस उनकी बरामदगी में जुटी है। प्राथमिकी में मनीष कुमार की ओर से कहा गया है कि दस दिसंबर को जगदीशपुर थाने के एएसआई फिरोज खान की ओर से फोन कर बताया गया उसके पिता अवधेश कुमार यादव नौ दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे से ही थाने पर मौजूद नहीं है। इसके बाद उसी दिन शाम में वह थाना पहुंचे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

थानाध्यक्ष के आने पर दारोगा रश्मि सिंह और एएसआई फिरोज खान सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वीडियो व फोटोग्राफी कर उसके पिता के रूम का ताला तोड़ा गया। उस दौरान कमरे से ही उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड, पर्स, कुछ कागजात और पर्सनल सामान मिला। हालांकि तब उनका मोबाइल बंद था।

बताया जा रहा है कि अवधेश कुमार यादव ने इसी वर्ष के फरवरी माह से जगदीशपुर थाने में एएसआई के पद पर ज्वाइन किया है। इससे पहले वह वैशाली जिले के हाजीपुर में पोस्टेड थे। पीटीसी ट्रेनिंग करने के बाद वह एएसआई बने और भोजपुर में ज्वाइन किया था।

इधर, आठ दिन बाद भी एएसआई का सुराग नहीं मिलने से परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष बिगाऊ राम के अनुसार उनकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया कि एएसआई अवधेश कुमार यादव पूर्व में भी एक बार अपना मोबाइल, एटीएम कार्ड और पर्स सहित अन्य सामान कमरे में छोड़कर दरवाजा बाहर से बंद कर कहीं चले गये थे। हालांकि कुछ दिन बाद वापस भी आ गये थे। हालांकि पुलिस उनकी लगातार खोजबीन कर रही है। वहीं पूर्व विधायक भाई दिनेश की ओर से लापता एएसआई की शीघ्र बरामदगी की मांग की गयी है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular