Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeNewsउत्तरप्रदेशअतीक अहमद हत्या के बाद यूपी में पुलिस सुरक्षा कड़ी की गई

अतीक अहमद हत्या के बाद यूपी में पुलिस सुरक्षा कड़ी की गई

Atiq Ahmed murder in UP: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर गोलियों की बौछार की खबर मिनटों में ही आग की तरह फैली। कॉल्विन अस्पताल पुराने शहर के बीचोंबीच है, ऐसे में गोलियों की तड़तड़ाहट भी तमाम लोगों ने सुनी। इसके बाद कुछ ही मिनटों में पुराने शहर में भगदड़ मच गई। अतीक और अशरफ की हत्या की सनसनाटह पूरे शहर में महसूस हुई। कॉल्विन अस्पताल के आसपास का इलाका यूं ही संवेदनशील है। ऐसे में अचानक भगदड़ मच गई।

तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया

UP: खबरे आपकी: अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शनिवार रात कॉल्विन अस्पताल परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल जांच के लिए पुलिस दोनों भाइयों को लेकर रात करीब दस बजे कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी जहां गेट पर मीडियाकर्मी बने तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Atiq Ahmed murder in UP: वारदात के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुराने शहर में अफरातफरी के हालात बन गए। घटना के बाद तोड़फोड़ और गाड़ियों पर पथराव शुरू हो गया। देर रात पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हत्या के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी की गई है।

- Advertisment -

Most Popular