Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeकारोबारहरखेन कुमार, सुनील कुमार ज्वेलर्स में आकर्षक डिजाइन के गहने उपलब्ध

हरखेन कुमार, सुनील कुमार ज्वेलर्स में आकर्षक डिजाइन के गहने उपलब्ध


खबरे आपकी आरा। Harkhen Kumar Jewelers धनतेरस को लेकर शहर के बाजारों में रौनक छा गई है सोने चांदी की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। लोग भीड़भाड़ से बचने के लिए अभी से ही सोने-चांदी के गहनों एवं सिक्कों की बुकिंग करा रहे हैं।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Bijay

Harkhen Kumar Jewelers-हरखेन कुमार, सुनील कुमार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुनील कुमार जैन उर्फ आशु बाबू

आरा शहर के गोपाली चौक स्थित हरखेन कुमार, सुनील कुमार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुनील कुमार जैन उर्फ आशु बाबू ने बताया की धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश, हनुमान व देवी-देवताओं की मूर्ति, चांदी से निर्मित कटोरी, ग्लास, प्लेट विभिन्न रेंज में मंगाए गए हैं।

jhuniya -devi

उन्होंने बताया की इसके अलावे सोने का झुमका, चेन, लॉकेट, कनबाली, अंगुठी, चूड़ी, ब्रेसलेट, नए-नए डिजाइन व रेंज में उपलब्ध है। सोने के सिक्के 1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक बिक्री के लिए मंगाए गए। इसके अलावा चांदी के नए पुराने सिक्के भी उपलब्ध हैं। धनतेरस को लेकर इस बार बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular