Sandesh ASI Audio viral: संदेश थाने का मामला,ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई
- तीन-चार रोज पूर्व एएसआई की बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल
- ट्रक के मामले में मिठाई दुकानदार के खाते में पैसे मंगाने की चर्चा
Bihar/Ara:आरा। भोजपुर में दूसरे के एकाउंट के माध्यम से पैसे का लेनदेन करना संदेश थाने के एक एएसआई को महंगा पड़ गया। एएसआई को पहले लाइन क्लोज कर दिया गया।अब विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। एएसआई संदेश थाने में पोस्टेड रविन्द्र यादव बताये जा रहे हैं।
बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रमोद कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। एसपी की ओर से इसकी पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि मामला ऑडियो की जांच करायी जा रही है। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। उसके बावजूद उक्त एएसआई को लाइन क्लोज करते हुए दूसरी जगह भेज दिया गया है। विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।
Sandesh ASI Audio viral: बताया जा रहा है कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था। उसमें एएसआई, एक मिठाई दुकानदार और किसी कथित न्यूज चैनल के संवाददाता की बातचीत हो रही थी। वायरल ऑडियो में एएसआई पर ट्रक के मामले में मिठाई दुकानदार के खाते से पैसे की लेनदेन की बात हो रही थी।
चैनल के संवाददाता की ओर से एएसआई पर मिठाई दुकानदार के एकाउंट के जरिए किसी से पैसे लेने का आरोप लगाया जा रहा था। मिठाई दुकानदार की ओर से भी एएसआई के कहने पर पैसे अपने एकाउंट में पैसे लेने और किसी को देने की बात कही जा रही है। उस पर एएसआई द्वारा उसे कुछ समझाया भी जा रहा है। इधर, चैनल के संवाददाता द्वारा उक्त एएसआई के साथ तुम-तड़ाक की भाषा में बात की जा रही थी। उसे एसपी ने काफी गंभीरता से लिया है।