Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर: बिजली करंट की चपेट में आने से मुर्गा दुकानदार की मौत

जगदीशपुर: बिजली करंट की चपेट में आने से मुर्गा दुकानदार की मौत

भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से मुर्गा दुकानदार की मौत हो गई।

Ayar Thana: भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से मुर्गा दुकानदार की मौत हो गई।

  • हाइलाइट : Ayar Thana
    • आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में मंगलवार की दोपहर हुआ हादसा
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से मुर्गा दुकानदार की मौत हो गई। घर के बाहर बिजली का तार ठीक करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक बरनांव गांव निवासी शिवनाथ राम के 40 वर्षीय पुत्र इंदल राम थे। वह बरनांव स्टैंड पर मुर्गा की दुकान चलाते थे।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

इधर, उनके बेटे शक्तिमान ने बताया कि घर के बाहर लाइन खराब हो गयी थी। मंगलवार की दोपहर उसके पिता लाइन ठीक कर रहे थे। उसी दौरान तार जोड़ने के क्रम में उनको करंट लग गया। इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पूर्व विधायक भाई दिनेश की ओर से भी घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मृत दुकानदार के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी। मृत दुकानदार के परिवार में पत्नी देवांती देवी और पुत्र शक्तिमान कुमार है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!