Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरआसमानी बिजली गिरने से मवेशी चराने गए अधेड़ की मौत

आसमानी बिजली गिरने से मवेशी चराने गए अधेड़ की मौत

मृतक आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. भिखारी यादव के 55 वर्षीय पुत्र राम लायक यादव उर्फ लंगड़ यादव हैं एवं वह पेशे से किसान थे।

Ayar Thana: मृतक आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. भिखारी यादव के 55 वर्षीय पुत्र राम लायक यादव उर्फ लंगड़ यादव हैं एवं वह पेशे से किसान थे।

  • हाइलाइट : Ayar Thana
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव में शनिवार की शाम घटी घटना

आरा: भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव में शनिवार की शाम ठनका गिरने से मवेशी चराने गए एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक आयर थाना क्षेत्र के पूर्वी आयर गांव वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. भिखारी यादव के 55 वर्षीय पुत्र राम लायक यादव उर्फ लंगड़ यादव हैं एवं वह पेशे से किसान थे।

Ankit
Guput

इधर, मृतक के बेटे हरेन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार की शाम वह तीन भैंस लेकर बधार में चराने गए थे। जहां बारिश भी हो रही थी। उसी दौरान अचानक उन पर ठनका गिर पड़ा। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह मौजूद व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें वहां से उठाकर घर के पास लेकर आए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Bijay singh
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!