Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यभोजपुर के तीन और बक्सर के एक प्रखंड में आयोजित होगा आयुष...

भोजपुर के तीन और बक्सर के एक प्रखंड में आयोजित होगा आयुष मिनी शिविर

Ayush camp – आज 11 फरवरी को बक्सर के कठार गांव में आयोजित होगा शिविर

भोजपुर के 3 प्रखंडों में भी आयोजित होगा मिनी शिविर

खबरे आपकी Ayush camp आरा : भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं राज्य आयुष समिति बिहार, पटना के सहयोग जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर आरा के सौजन्य से आयुष मिनी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला देसी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ. जफर सादिक ने बताया कि बक्सर के सिमरी प्रखंड के कठार गांव एवं भोजपुर जिले के तीन प्रखंडों में मिनी शिविर शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आस-पास के गरीब जनता का मुफ्त इलाज एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा। यह शिविर ऐसे स्थान पर आयोजित किया जाएगा। जहां पर सरकारी चिकित्सा का अभाव है, ताकि अधिक से अधिक गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके।

आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हो रहा शिविर

बड़ी खबर-एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को मिली उपलब्धि

यह शिविर आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया जाएगा। 11 फरवरी को बक्सर के कठार में मिनी शिविर का आयोजन होगा। शिविर को लेकर स्थल का निरीक्षण जिला देशी चिकत्सा पदाधिकारी डा. जफर सादिक एवं अन्य कर्मचारियो ने किया।

छापेमारी के दौरान कुख्यात के घर से मिले थे दो पिस्टल, नगदी व जेवर

गैस सिलेंडर पाइप फटने से लगी भीषण आग में महिला समेत दो लोग झुलसे

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular