Thursday, February 27, 2025
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सआयूषी कुमारी और सुफिया तस्नीम ने लहराया सफलता का परचम

आयूषी कुमारी और सुफिया तस्नीम ने लहराया सफलता का परचम

आयूषी कुमारी और सुफिया तस्नीम ने लहराया सफलता का परचम
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किया बेहतरीन अंक
आरा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-22 का परीक्षा फल शुक्रवार को घोषित हुआ। इसके बाद शहर के विभिन्न विद्यालय के बच्चो में खुशी की लहर दौड गई। कई बच्चों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं बच्चों के अभिभावक भी खुश दिखे।शहर के सिद्धार्थ फाउंडेशन स्कूल की छात्रा आयुषी कुमारी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है। वही अभिभावकों को मान-सम्मान दिलवाया है। जिले के गजराजगंज ओपी के छोटी सासाराम निवासी अरुण प्रताप सिंह एवं अंशु सिंह की पुत्री आयुषी को सभी विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। आयुषी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उसका सपना आगे चलकर आईएएस बनना है। वही शहर के धनुपरा संतपुर स्थित एसटीएसभी सीनियर सेकंडरी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सुफिया तस्नीम ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। धनुपरा निवासी मो. किताबुद्दीन की पुत्री सुफिया तस्नीम का लक्ष्य चिकित्सक बनना है‌। उसकी इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों एवं दोस्तों ने बधाई दी है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular