Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोभोजपुर: जमीन विवाद में विधवा और उसके दो बेटों की हत्या

भोजपुर: जमीन विवाद में विधवा और उसके दो बेटों की हत्या

Azimabad Thana News: बिहार के भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अजीमाबाद थाना अंतर्गत नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बघार में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या कर दी गई।

Azimabad Thana News: बिहार के भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अजीमाबाद थाना अंतर्गत नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बघार में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या कर दी गई।

  • हाइलाइट : Azimabad Thana News
    • हत्या कर फेंका गया शव नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बधार में मिला
    • सोमवार से लापता थे तीनों, गुरुवार की सुबह मिला शव
    • एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी
    • पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
    • डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी

आरा: भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अजीमाबाद थाना अंतर्गत नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बघार में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या कर दी गई। उनका हत्या कर फेंका गया शव गुरुवार की दोपहर बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, अजीमाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई।

तीहरे हत्याकांड को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। मृतकों में शांति कुमार उनका पुत्र सुदन एवं बुधन है। आरंभिक जांच में पता चला कि 12 तारीख (सोमवार) की रात में एक लड़का सुधन चौधरी घर से शौच करने के लिए निकला हुआ था। रात में वापस नहीं आने पर मां शांति कुंवर और उसका दूसरा बेटा बुधन उसे खोजने के लिए सुबह लगभग 4 बजे के आसपास घर से निकले। और वे दोनो भी वापस नहीं लौटे। इसके बाद 13 तारीख की देर संध्या थाना को सूचना प्राप्त होती है। जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया गया।

15 अगस्त की सुबह ग्रामीण को बघार में बदबू आने लगा। जब ग्रामीण बदबू वाले स्थान पर गए तो देखा गया घर से बाहर निकले गुम हुए तीनों लोगो की डेड बॉडी अलग-अलग स्थान पर प्राप्त हुआ। सूचना पाकर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर पहचान की। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनो लोग दो दिन पूर्व घर से निकले थे और तीनो उन्ही की डेड बॉडी है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घर वालों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि 12 अगस्त को ही उनके पड़ोसी भोला चौधरी और उनके लड़कों के द्वारा चेतावनी दी गई थी, कि कल तुम्हारा परिवार सुबह नहीं देख पाएगा। आरंभिक जांच और घर वालों के निशानदेही पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी चल रही है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है। घटना के संपूर्ण तथ्य को जल्द साक्ष्य सहित इकट्ठा करते हुए घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों का पता करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular