Azimabad Murder – Accused Escapes: अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मंगलवार को पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
- हाइलाइट : Azimabad Murder – Accused Escapes
- पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद गिरफ्तार हुआ था आरोपित
- एसपी बोले: ड्यूटी पर तैनात चौकीदार और पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ प्रतिवेदन लेकर होगी कार्रवाई
आरा: अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मंगलवार को पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना हजत में बंद था। इसके बाद एक चौकीदार और पीएसआई के द्वारा हाजत रजिस्टर पर कुछ हस्ताक्षर के लिए निकालने के क्रम में धक्का देकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है और इसके साथ लापरवाही करने वाले चौकीदार और पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ प्रतिवेदन लेकर कार्रवाई की जा रही है।
बता दे कि मंगलवार को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में आपसी विवाद में लालू यादव ने अपनी ही पत्नी तथा दो मासूम बच्चों की लोहे की खंती से हत्या कर दी थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था।