Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBhojpurबड़हराविद्यालय जा रही छात्रा को युवक ने जबरन बाइक पर बैठा किया...

विद्यालय जा रही छात्रा को युवक ने जबरन बाइक पर बैठा किया अगवा

Babhangava बड़हरा/आरा: खबरे आपकी भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर बभनगावा (Babhangava) गांव के पास सुबह लगभग 9 45 बजे अपनी सहेली के साथ विद्यालय जा रही दलित छात्रा को एक नामजद युवक ने जबरन बाइक पर बैठा अगवा कर लिया। घटना के बाद इस सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था।

छात्रा के साथ विद्यालय जा रही सहेली ने इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में कृष्णगढ़ थाना पहुंच युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करा अगवा किशोरी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। देर रात तक छात्रा के घर नहीं आने से परिजन चिंतित हैं।

इस घटना को लेकर अगवा छात्रा की माता के अनुसार सोमवार की सुबह वह अपनी सहेली के साथ गांव की मुख्य सड़क पर स्थित विद्यालय जा रही थी । वह विद्यालय में आठवीं वर्ग में पढ़ती है । पहले से घात लगाकर बैठा दिनेश यादव जबरन मेरी पुत्री को बाइक पर बैठा भाग गया । बाइक पर बैठाने के दौरान छात्रा के साथ हाथापाई भी हुई है, लेकिन वह लेकर भागने में सफल रहा है ।

छात्रा की मां ने बताया कि गांव के एक लड़के के मोबाइल पर 12 वर्षीया पुत्री से बात हुई थी। उस दौरान उसके पास तीन-चार लड़के मौजूद थे। वह रो रही थी । घर आने की बात कहने पर उन लोगों ने मोबाइल उसके हाथ से छीन लिया। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच कर छात्रा की सकुशल बरामदगी में जुट गई है।

- Advertisment -

Most Popular