Kunwar Singh-Vijayotsav: वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर समाज के सभी वर्गों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
- हाइलाइट :- Kunwar Singh-Vijayotsav
- दिव्यांग जनों की ट्राई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना
- ट्राई साइकिल पर लिखे स्लोगन से मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे थे दिव्यांग जन
आरा/जगदीशपुर: आज 23 अप्रैल दिन मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर किला प्रांगण में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी एवं अन्य पदाधिकारीयो की उपस्थिति में झंडोतोलन के साथ ही बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। उक्त अवसर पर ट्राई साइकिल से दिव्यांग जनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
चुनाव लोकतंत्र का आधार स्तंभ हैं। आजादी के बाद से भारत में चुनावों ने एक लंबा रास्ता तय किया है। लोकतंत्र के इस स्तंभ को मजबूत करने और अंतिम मतदाताओं को राष्ट्रहित में उनकी वोटों की ताकत का एहसास कराने के लिए वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर समाज के सभी वर्गों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सकें।
बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर किला परिसर से जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा दिव्यांग जनों की ट्राई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांग जनों के ट्राई साइकिल रैली के साथ जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। इस दौरान जगदीशपुर का भ्रमण करते हुए दिव्यांग मतदाता के साथ साथ अन्य लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। दिव्यांग जन ट्राई साइकिल पर लिखे स्लोगन से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे थे।
पढ़ें :- जगदीशपुर की ताजा खबर, Jagdishpur की ब्रेकिंग न्यूज in Hindi