Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरदो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, दो जख्मी

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, दो जख्मी

Badhar Tola bike accident: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर टोला के समीप तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में मृत युवक भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी वशिष्ठ यादव का पुत्र था।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर टोला के समीप घटी घटना
    • सड़क दुर्घटना को लेकर कुछ देर तक मची रही अफरा-तफरी

Badhar Tola bike accident: बिहिया/आरा: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर टोला के समीप तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की जहां मौके पर हीं मौत हो गयी वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक युवक का नाम महेश यादव (35 वर्ष) है जो कि भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी वशिष्ठ यादव का पुत्र था।

वहीं घटना में जख्मी बक्सर जिला के नावानगर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद का पुत्र प्रिंस कुमार चंदन और उसके चचेरे भाई ददन प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार का नाम शामिल है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार घटना में मृतक महेश यादव अकेले ही अपनी बाईक से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित अपने मामा के यहां छेका समारोह में शामिल होने के लिए बिहिया से जगदीशपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाईक से भिडंत हो गयी।

इस भिडंत में जहां महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरी बाईक पर सवार दोनों ही युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी दोनों युवकों को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular