Badhara Circle Office: जितेंद्र कुमार सिंह ने किया था परिवाद दायर
- परिवाद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हुआ था जांच समिति का गठन
- डीएम की अनुशंसा पर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई
Bihar/Ara:भोजपुर के बड़हरा अंचल में विगत वर्ष 2021 में बाढ़ राहत राशि घोटाला करने के मामले में डीएम के आदेश पर सीओ मो नुमान की ओर से तत्कालीन सीओ व वर्तमान डाटा एंट्री ऑपरेटर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने विगत वर्ष 2021 में आई बाढ़ के दौरान तात्कालीन सीओ (Badhara Circle Office) रामबचन राम व डाटा एंट्री ऑपरेटर शमशेर बहादुर सिंह की ओर से घोर अनियमितता का आरोप लगाकर जिला प्रशासन के पास परिवाद दायर किया गया था।
इस परिवाद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जांच समिति का गठन कर इसकी जांच शुरू कराई थी। इसमें दोनों लोगों दोषी पाये जाने के बाद डीएम राज कुमार के आदेश पर इन दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
बता दें कि विगत वर्ष 2021 में बाढ़ राहत राशि वितरण के तहत लगभग दो से तीन बार इसका संपूर्ति पोर्टल हैक हो गया था। उस दौरान पश्चिमी बबुरा पंचायत के बाढ़ राहत लाभार्थियों की राशि दूसरे जिले के बैंक खाते में चली गयी थी।