Baghi : पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करने के दौरान ही शाहपुर पावर सब स्टेशन से बिना किसी सूचना के विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे करंट की चपेट में आने से मिस्त्री झुलसकर नीचे जा गिरा।
- हाइलाइट : Baghi
- बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप हुई घटना
आरा/बिहिया: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप रविवार को बिजली पोल पर चढ़कर बनाने के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू करने से करंट की चपेट में आने से मिस्त्री झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। जख्मी शाहपुर थाना क्षेत्र के लगन टोला गांव निवासी मिस्त्री युगल सिंह है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर पावर सब स्टेशन अंतर्गत बगही गांव के समीप रविवार की सुबह किसी नलकूप की लाइन खराब होने की शिकायत पर पहुंचा था मिस्त्री। बिजली पोल पर चढ़ने से पूर्व मिस्त्री ने पावर सब स्टेशन को सूचित कर शॉट डाउन लेकर विद्युत आपूर्ति बंद करा दी थी।
पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करने के दौरान ही सब स्टेशन से बिना किसी सूचना के विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे करंट की चपेट में आने से मिस्त्री झुलसकर नीचे जा गिरा। घटना के बाद स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा ले जाया गया, जहां निजी क्लीनिक में उसका उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।