Baghipakad: इंजीनियर संजय शुक्ल के सौजन्य से लगभग 150 गरीब अथवा जरूरत मंद लोगो के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया।
- हाइलाइट :-
- ठंड से बचाव हेतु शुकुलपुरा ग्राम में कंबल वितरण
- संजय शुक्ल ने जरूरत मंद लोगो कंबल वितरण किया
Baghipakad आरा: भोजपुर जिला के बाघीपाकड़ पंचायत अंतर्गत शुकुलपुरा ग्राम स्थित सरकारी विद्यालय के प्रांगण में समाज सेवी इंजीनियर संजय शुक्ल के सौजन्य से लगभग 150 गरीब अथवा जरूरत मंद लोगो के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया। वही इस कार्य में सम्मिलित सम्मानित अतिथियों का स्वागत भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान इंजीनर संजय शुक्ल ने सक्षम लोगों से जरूरत मंदो कि सेवा के लिए आगे आने का आवाहन किया और कहा कि परोपकारिता हि हर मनुष्य का एकमात्र जीवन का उद्देश्य होनी चाहिए। हर व्यक्ति को इस गुण को धारण करना चाहिए,
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समाज सेवी एवं प्रखर चिंतक इंजीनियर संजय शुक्ल के द्वारा समय पर कंबल वितरण कर मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।
मौके पर धोबहा ओपी प्रमुख सुशांत कुमार, श्रीधर उपाध्य उर्फ जापानी बाबा, भास्कर मिश्र, पंचायत के मुखिया मिथुन सिंह, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, साथ ही उपस्थित लोगों में काशी नाथ शुक्ल, मोहन शुक्ल, दीपू शुक्ल, एकराम सिंह, नंद किशोर सिंह, सूबेदार मेजर जे एन सिंह, मुखिया पहलवान, हनुमान सिंह, भीम यादव द्वारा इंजीनियर संजय शुक्ल के मानवीय कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में राम कुमार शुक्ल उर्फ मंटू शुक्ल, नवीन पांडे, तथा झुन्नू सिंह की योगदान सराहनीय रही।