Bajaj Auto-ऑफर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक ही मान्य
खबरे आपकी आरा शहर के पकडी सर्किट हाउस रोड स्थित बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के अधिकृत विक्रेता जय बजरंग बजाज द्वारा ओवरहाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 15 जनवरी से अगामी 15 फरवरी तक ऑफर दिया गया है।
जय बजरंग बजाज के प्रोपराइटर बबलू सिंह ने बताया कि बजाज ऑटो द्वारा इंजन ओवरहाल कैंप का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत फ्री इंजन हेल्थ चेकअप और इंजन वर्क करवाने पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। इस दौरान लेबर पर 30 प्रतिशत, पार्ट्स पर 5 प्रतिशत, इंजन ऑयल पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इंजन पर 1 साल से 5 साल तक की अतिरिक्त वारंटी दी जा रही है। बहुत ही कम दाम में ऑफर का लाभ उठाने के लिए जय बजरंग बजाज में संपर्क करें।
Bajaj Auto organizes overhaul camp, offer limited time
deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर
भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी