Bajrua village उदवंतनगर थाना पुलिस ने बजरुआं गांव में की कार्रवाई
खबरे आपकी आरा। जिले की उदवंतनगर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को बजरुआं गांव (Bajrua village) में छापेमारी कर एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को दबोच लिया। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बजरुआ गांव निवासी गंगा दयाल यादव का पुत्र विष्णु कुमार यादव है। उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है।
- आरा में फाइनेंस कर्मी से लूट में एक गिरफ्तार
आरा मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट के मामले में एक वांटेड को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया अपराधी मुकेश राय है। लूट की घटना पिछले साल 16 नवंबर को फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी के साथ हुई थी। तब कर्मी से करीब एक लाख रुपये लूट लिये गये थे। थाना इंचार्ज अनिल कुमार ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य लुटेरों की तलाश कल रही है।
Bajrua village – one arrested with pistol cartridge
गुरुजी ने लकड़ी के डंडे से की प्रधानाध्यापक की पिटाई, पड़े कई टांके