Tuesday, June 25, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबकरीद को लेकर शाहपुर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

बकरीद को लेकर शाहपुर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।

Shahpur thana – Bakrid festival: शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।

  • हाइलाइट : Shahpur thana – Bakrid festival
    • असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी – अपर थानाध्यक्ष
    • कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें

आरा: शाहपुर थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान बीडीओ राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की।

इस दौरान अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

मौके पर शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सदस्य संजय चतुर्वेदी, पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह, समाजसेवी भूटेली महतों, नगर के पूर्व उपमुख्य पार्षद मुख्तार साह, सरना पंचायत के मुखिया बीरबल सिंह, रानिसागर पंचायत के सरपंच सहित बंटी पांडेय आदि मौजूद रहे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular