Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsसेक्टर बंटवारे का आरोप लगा सीडीपीओ ऑफिस के प्रखंड समन्वयक को पीटा

सेक्टर बंटवारे का आरोप लगा सीडीपीओ ऑफिस के प्रखंड समन्वयक को पीटा

Barhara CDPO office बड़हरा स्थित सीडीपीओ ऑफिस की मंगलवार की घटना

हत्या का प्रयास, पैसे छीनने व नौकरी छुड़ाने की धमकी देने का लगा आरोप

आरा। Barhara CDPO office बड़हरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रखंड समन्वयक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप महिला पर्यवेक्षिका और उसके देवर समेत अन्य लोगों पर लगा है। इसे लेकर कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी निवासी प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार द्वारा बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें मारपीट करने वालों पर सरकारी काम में बाधा डालने, कागजात छीन कर फेंकने, पैसे छीनने और नौकरी छुड़ाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

महिला पर्यवेक्षिका, उसके देवर समेत अन्य पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

प्राथमिकी के अनुसार महिला पर्यवेक्षिका शकुंतला कुमारी हमेशा अपने देवर अनिल कुमार निराला के साथ ऑफिस आती जाती है। पिछले एक सप्ताह से वह समन्वयक पर सेक्टर बदलने का नाजायज दबाव डाल रही थी। पर्यवेक्षिका द्वारा कहा जा रहा था कि उनके सेक्टर का गलत बंटवारा किया गया है। उसे सुधार करना होगा। इस पर समन्वयक द्वारा कहा गया कि सेक्टर का बंटवारा वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है। उसे सुधारना उनके अधिकार से बाहर है। इसी बात को लेकर मंगलवार को शकुंतला कुमारी का देवर अनिल कुमार व शैलेश कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों के साथ Barhara CDPO office कार्यालय पहुंची और उनके साथ मारपीट की गयी। इस दौरान कार्यालय संबंधित कागजात छीनकर फेंक दिये और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी गयी। साथ ही दो हजार रुपये छीन लिये गये और नौकरी छुड़ाने की धमकी दी गयी। बाद में कुछ अन्य स्टाफ के पहुंचने पर उनकी जान बच सकी।

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular