Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानबिहिया रेलवे स्टेशन पर डाउन स्टार्टर सिग्नल की बैट्री चोरी

बिहिया रेलवे स्टेशन पर डाउन स्टार्टर सिग्नल की बैट्री चोरी

डाउन से होकर गुजरने वाली मालगाड़ियों के परिचालन पर विराम,मेमो देकर चलाया गया

बिहार आरा/बिहिया : लॉक डाउन में रेल परिचालन ठप होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरो ने डाउन स्टार्टर सिग्नल की बैट्री पर हाथ साफ कर दिया।घटना दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर घटी। बैट्री चोरी होने के कारण स्टार्टर सिग्नल लाल हो गया जिससे डाउन से होकर गुजरने वाली मालगाड़ियों के परिचालन पर विराम लग गया।हालांकि बाद में उन्हें मेमो देकर चलाया गया।चोरी की इस घटना को लेकर आरपीएफ द्वारा तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने सिग्नल के समीप बने बॉक्स को तोड़ते हुए सिग्नल में प्रयोग किये जाने वाले छह बैट्री चोरी कर ली है। रेलकर्मियों द्वारा गुरूवार को नयी बैट्री लगाये जाने के बाद सिग्नल ने काम करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में आरपीएफ आरा के इंस्पेक्टर ने दूरभाष पर बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा सिग्नल की बैट्री को निकालकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

- Advertisment -

Most Popular