Deepawali Bazaar – लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, पटाखा आदि की सजी रही दुकानें
लोगों ने लावा मुड़ी एवं चीनी से निर्मित मिठाई की खरीदारी की
Deepawali Bazaar आरा। दीपावली के त्योहार को लेकर शुक्रवार को आरा शहर सहित जिले के विभिन्न बाजारों में रौनक छाई रही। देर रात तक बाजार गुलजार रहा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। दीपावली को लेकर सड़क के दोनों और फुटपाथ पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, लावा मुढी, पूजन सामग्री, मिट्टी के दीप, कलश, कुल्हिया-चुकिया, रंगोली आदि की दुकानें सजी रही। जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की!
Deepawali Bazaar भीड़ के कारण लोगों को पैदल आने- जाने में काफी परेशानी हो रही थी। बाजारों में मिट्टी से बना छोटे साइज का दीया 60 रुपये सैकड़ा, बडा दीया 3 रुपये पीस, तथा 250 रुपये सैकड़ा के भाव से बिका। ढक्कन 5 रुपये प्रति पीस एवं 300 रुपये सैकड़ा बिका। वहीं दूसरी ओर गणेश एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा 15 से 130 रुपये तक के भाव से बिका। वही चुनरी 3 से 6 रुपये तक बिका। मिट्टी से निर्मित खिलौनों में कुलिहा बर्तन एक सेट 150 रुपये की दर से खरीदारी की। वही धान का लावा 80 रुपये प्रति किलो, मुढी 50 रुपये प्रति किलो एवं चीनी से निर्मित हाथी-घोड़े की मिठाई 50 रुपये प्रति किलो कहा भाव से बिका। वहीं फुलझड़ी 5 रुपये पीस व 50 रुपये पैकेट, बुलेट बम 10 रुपये पीस व 80 रुपये पैकेट, चरखी 5 रूपये से 20 रुपये पीस तक एवं अनार 50 रूपये पॉकेट से 200 रुपये पैकेट तक बिका।
Deepawali-Bazaar-Arrah.jpg
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Ara road jam एसपी के निर्देश पर 30 लोगों पर दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी,5 गिरफ्तार
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल