Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराखेल से बच्चों में सामूहिक सहयोग की भावना होती है जागृत-राजेश राजमणि

खेल से बच्चों में सामूहिक सहयोग की भावना होती है जागृत-राजेश राजमणि

बीडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

  • BD Public School हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • बीडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

आरा। शहर के नवादा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल (BD Public School) में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से विद्यालय के प्राचार्य राजेश राजमणि, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. मनीष कुमार एवं अर्चना कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मार्च पास्ट रहा। खेल से सम्बंधित लगभग सभी खेलों को शामिल किया गया। प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था। लगभग सभी अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। म्यूजिकल चेयर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालों को सम्मानित किया गया।

पढ़ें :- बिहार मे स्कूल का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करने की घोषणा

कार्यक्रम का अंत लोकप्रिय खेल कबड्डी से हुआ, जिसे सभी दर्शकों ने खुब सराहा। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य राजेश राजमणि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल की ही भावना से खेला जाना चाहिए। खेल से बच्चों में सामूहिक सहयोग की भावना जागृत होती है। खेल से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भगवान दास पुरे कार्यक्रम में मौजूद रहे, उन्होंने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक पंकज कुमार तिवारी, नीरज कुमार तिवारी, नीरज कुमार एवं राज कुमार राय की अहम् भूमिका रही।

पढ़ें :- मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले निजी स्कूल वाहनों पर होंगी कार्रवाई

विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकश पांडेय, सीमा कुमारी, विणा देवी, संजू सिंह, सविता चौहान, राजनंदिनी, राहुल कुमार श्रीवास्तव आदि की भूमिका सराहनीय रही। मंच संचालन सतीश मुन्ना एवं राम कुमार नीरज ने संयुक्त रुप से किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य ने किया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular