Thursday, May 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsवोट देने के पवित्र अधिकार से मुझे वंचित कर दिया गया- संतोष...

वोट देने के पवित्र अधिकार से मुझे वंचित कर दिया गया- संतोष पासवान

BDC Santosh Paswan ने कहा मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में वोट देने के अपने पवित्र अधिकार से वंचित हो गया।

  • हाइलाइट :- BDC Santosh Paswan
    • पूर्व उपप्रमुख संतोष पासवान (BDC) का नाम मतदाता सूची से गायब
    • वोटर कार्ड होने के बावजूद भी मतदान करने से वंचित रह गए संतोष पासवान

आरा/शाहपुर: आपके पास वोटर कार्ड तो है, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। यह बिल्कुल वैसे ही है, जैसे बारात तो है, लेकिन दूल्हा गायब। वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो आप वोटर कार्ड होने के बावजूद भी मतदान नहीं कर पाएंगे।

मतदान से वंचित रह गए BDC संतोष पासवान

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख संतोष पासवान (BDC) का नाम मतदाता सूची से गायब है। जिसके चलते वें आज एक जून को अपने बूथ पर मतदान नहीं कर सके। इधर-उधर शिकायतें करते रहे, लेकिन वोट डालने का मौका नहीं मिल सका। मालूम हों की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 127 – उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर के मतदाता सूची से नाम गायब हो जाने के कारण हरिहरपुर निवासी BDC संतोष पासवान मतदान से वंचित रह गए।

इधर, हरिहरपुर निवासी BDC संतोष पासवान ने कहा की उनका वोटर आइडी संख्या – AJK 2409092 है। पिछले पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य (BDC) के पद पर निर्वाचित हुए है। जनसेवा के कार्यों को लेकर वे स्थायी रूप से गांव पर रहते है। कभी नहीं सोचा था कि मेरा नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। आखिर मेरा नाम मतदाता सूची से किस आधार पर गायब किया गया है। यह मेरे अधिकार का हनन है।

वोट देने के अपने पवित्र अधिकार से वंचित

संतोष पासवान ने बताया की जब मैंने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के मतदाता सेवा पोर्टल पर मतदाता पहचान पत्र नंबर की जांच की, तो मुझे उसका विवरण नहीं मिला। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी.” मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में वोट देने के अपने पवित्र अधिकार से वंचित हो गया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular