BDC shot injured in Arrah: डॉ. विकास ने जख्मी बीडीसी का ऑपरेशन कर निकाली गोली
खबरे आपकी बिहार/भोजपुर:आरा शहर के सदर ब्लाक परिसर में बदमाशों की गोली से जख्मी बीडीसी का ऑपरेशन शनिवार को आरा के निजी अस्पताल में किया गया। जहां सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बीडीसी का ऑपरेशन कर छाती एवं पेट में लगी गोली को निकाला। तकरीबन ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। उन्हें दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।
BDC shot injured in Arrah:पीएमसीएच से इलाज के लिए वापस आरा लेकर आए परिजन
चिकित्सक डॉ. विकास ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में बाघीपाकड पंचायत के बीडीसी वीरेंद्र प्रसाद जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। उनके बाये हाथ, सीने तथा पेट में बाये साइड तीन गोली लगी थी।
परिजन उन्हें इलाज के आरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच ले गए थे। लेकिन ऑपरेशन में विलंब होने के कारण परिजन शनिवार की सुबह पुनः आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक में ले आए। जहां उसका ऑपरेशन किया गया आज दोनों बुलेट निकाल दिया गया है।
तकरीबन 3 घंटे तक चला ऑपरेशन, मरीज की हालत स्थिर
उन्होंने बताया बाएं साइड पेट में फंसी गोली के कारण बडी आंत डैमेज हो गया था। बाएं साइड सीने में फंसी गोली के कारण लंग्स डैमेज हो गया था। दोनों डैमेज पार्ट को रिपेयर कर दिया गया है। पूरा ऑपरेशन तकरीबन ढाई से 3 घंटे चला। मरीज की स्थिति स्टेबल है। उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है। हालांकि उसे अभी चार-पांच दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।