Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में बर्थडे पार्टी में गये छात्र का शव बरामद, सनसनी

भोजपुर में बर्थडे पार्टी में गये छात्र का शव बरामद, सनसनी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव का मामला

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव (Belghat) के समीप सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गहराई से छानबीन कर रही है।

परिजन ने हत्या कर शव फेंके जाने की जताई आशंका

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटी

जानकारी के अनुसार मृत युवक बेलघाट (Belghat) निवासी तपेश्वर यादव का पुत्र उपेंद्र यादव है। वह बीए फाइनल ईयर का छात्र था। बताया जाता है कि वह बुधवार की शाम गांव के बगल में अम्मा के टोला में बर्थडे पार्टी में गया था। रात में वह वापस घर नहीं लौटा। इसी बीच उसका शव बरामद हुआ। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं मिल पाया है।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

भोजपुर में हथियार व कारतूस के साथ पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, राइफल, एक दोनाली बंदूक और 11 गोलियां बरामद

एसपी ने क्राइम मीटिंग में जिले के थानाध्यक्षों को दिया टास्ट,हर शनिवार को कैंप लगा किया जाये भूमि विवाद का निपटारा

- Advertisment -

Most Popular