Bhadsara Bihiya : बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव के समीप घटी घटना
खबरे आपकी आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव (Bhadsara Bihiya) के समीप मंगलवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव निवासी नंदजी सिंह की 46 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह अपने भतीजे मुन्ना के साथ बाइक से बिहिया दवाई लेने गई थी। जब वह वापस अपने भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इसी बीच भड़सरा गांव के समीप उनकी साड़ी बाइक के चक्के में फंस गई। जिससे वह असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए।
Bhadsara Bihiya: Woman dies after falling from bike
Black marketing : डिलर व ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
हथियार एवं कारतूस के साथ कुख्यात दीपक पांडेय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार