- भोजपुर के कलाकार एवं भोजपुरी कलाकृति को पहचान मिले
- आरा सदर अस्पताल मे जलजमाव की परेशानी
- भोजपुर मे सरकारी उपक्रम की उदासीनता से आदमी और जानवर की मौत
- भोजपुर के 228 पंचायतों मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के हलात
Bhaie Dinesh JAP-जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी भाई दिनेश ने समस्याओं की लंबी लिस्ट की जारी
खबरे आपकी आरा। जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी भाई दिनेश ने कहा है कि आरा सांसद सह ऊर्जा मन्त्री को वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से भोजपुर के जिला मुख्यायल की सड़कों को देखना चाहिए। आरा शहर मे स्थित सदर अस्पताल मे जलजमाव को देखना चाहिए। भोजपुर के 228 पंचायतों मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को देखना चाहिए। भोजपुर मे प्रतिदिन बिजली के जर्जर तार, लुज तार से होने वाले आदमी और जानवर की मौत को देखना चाहिए।
पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली
पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी
भोजपुर के कलाकार अपने भोजपुरी कलाकृति को पहचान मिले, इसके लिए 15 दिनों से अधिक दिनों से मांग कर रहे है, उन्हें देखना चाहिए। तीन वर्षों से भोजपुर के अंदर किसानों के निजी बोरिंग पर बिजली पहुचाने का कार्य चल रहा है, लेकिन भोजपुर के 1209 गांवो मे से 9 गांव मे भी पूर्ण रूप से किसानों के निजी बोरिंग पर बिजली नही पहुंचा, उसे देखना चाहिए,
भाई दिनेश (Bhaie Dinesh JAP)ने कहा कि ब्लॉक, थाना, अनुमण्डल और जिला कार्यालय मे आम जनता के साथ पदाधिकारी किस तरह ब्यवहार कर रहे है, प्रधान मंत्री आवास, राशन कार्ड का क्या स्थित है यह देखना चाहिए, भोजपुर के नहर की क्या स्थित है देखना चाहिए, किसानों के खेत सिचाई के लिए नहर किनारे लगे टीयूबेल किस स्थित मे है देखना चाहिए।
पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत
पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”