- हाइलाइट: Shri Krishna Chhathi Bhandara
- भगवान श्रीकृष्ण के छठी उत्सव पर हुआ आयोजन
- भव्य भंडारा में करीब चार हजार श्रद्धालु भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
- शुक्रवार की शाम श्रद्धालु-भक्तों के बीच वितरित किया गया हलवा
Shri Krishna Chhathi Bhandara: आरा शहर के आरण्य देवी मंदिर में गुरुवार की संख्या श्री कृष्ण के छठी उत्सव पर भव्य भंडारा का आयोजन हुआ। इस दौरान तकरीबन 4 हजार श्रद्धालु-भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा को लेकर मां आरण्य देवी मंदिर परिसर में संध्या 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमडी रही।
मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट आरा के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया गुरुवार की संध्या 8 बजे पूजा एवं आरती का कार्यक्रम हुआ। इसके उपरांत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में श्रद्धालु-भक्तों को चावल, दाल, बडी, सब्जी, दही बड़ा, पापड आदि प्रसाद खिलाया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालु-भक्तों ने पंगत में बैठकर छठी महोत्सव का प्रसाद ग्रहण किया।
भव्य भंडारा के दौरान शहर के दूर-दराज इलाकों से आने वाले लोगों के बीच भी प्रसाद के पैकेट का वितरण किया गया। शुक्रवार की दोपहर मंदिर परिसर में बेसन, सूजी, मेवा एवं शुद्ध घी से निर्मित हलवा का प्रसाद बनाया गया। तत्पश्चात स्थानीय दुकानदारो एवं श्रद्धालु-भक्तों के बीच वितरित किया गया।
भव्य भंडारा में मां आरण्य देवी मंदिर के महंत सह ट्रस्ट निर्माता रंगनाथ मिश्र, महंत संजय मिश्र, महंत मनोज पाण्डेय, मां आरण्य मंदिर विकास ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जलान, जितेन्द्र सिंह इंजीनियर, राजू मेहता, संतोष कुमार सिंह, रूपेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, नरेश कुमार, जीतू चंद्रवंशी, जीतू चौरसिया, गोलू बाबा, विकास पांडेय, विनय पांडेय, रिशू समेत सभी अन्य ट्रस्टी बंधू सक्रिय रहें।



