अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन व अन्य व्यवसायियों ने दिया धन्यवाद
आरा। भोजपुर व्यावसायी संघ ने जिले कि सभी दुकानों को नियम व शर्तों के आधार पर सप्ताह में 3 दिन खोलने के लिए जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है। इसको लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को धन्यवाद दिया है।
देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए बुधवार को एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने व्यवसायियों की मांगों को गंभीरता पूर्वक देखा। तत्पश्चात उन्होंने निर्णय लिया। इसके लिए तमाम व्यावसायी गण जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हैं।
करोना के मरीजों के लिए मददगार होगा ऑक्सीजन बैंक-अरुण प्रकाश
बता दें कि भोजपुर में अब सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सप्ताह में दुकान खुलेंगी। सभी दुकाने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही खुलेगी। इस दौरान दुकान के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। ग्राहक एवं दुकानदार सभी मास्क पहनेंगे। दुकानों के बाहर एवं अंदर सेनिटाइजर एंड हैंड वॉश रखना जरूरी होगा।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार