Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर क्राइम न्यूज़ : हत्या, चोरी और शराब सहित विभिन्न कांडों में...

भोजपुर क्राइम न्यूज़ : हत्या, चोरी और शराब सहित विभिन्न कांडों में 40 वांटेड गिरफ्तार

भोजपुर क्राइम न्यूज़ : हत्या, चोरी और शराब सहित विभिन्न कांडों में 40 वांटेड गिरफ्तार
पुलिस पर हमला और अवैध बालू खनन में इमादपुर थाने की पुलिस ने दो को दबोचा
नवादा थाना पुलिस ने चोरी करते सगे भाइयों समेत चार को किया गिरफतार
आरा। भोजपुर में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जारी अभियान के दौरान पुलिस ने 24 घंटे में हत्या, और चोरी सहित विभिन्न कांडों में 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें पुलिस पर हमला में दो, शराब मामले के 13 आरोपित और 10 वारंटी भी शामिल हैं। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से इसकी जानकारी दी गयी। सिन्हा ओपी पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या में आरोपित ददन तिवारी और उनके पुत्र मनीष तिवारी को गिरफ्तार किया है। दोनों सिन्हा गांव के रहने वाले हैं। नवादा थाने की पुलिस ने टेलीफोन के केबल काटते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अररिया जिले के पलासी थाना के कुजरी गांव निवासी शफिदुल आलम व उसके भाई अब्दुल करीम हैं। इनके पास से तांबे का तार भी बरामद किया गया है। दोनों मजदूरी करने आरा आये थे। इसी थाने की पुलिस ने बिहारी मिल पेट्रोल पंप के पास की गली में एक घर की खिड़की उखाड़ रहे दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनमें अनाइठ निवासी शंकर चौधरी और रोहतास के काराकाट थाने के सहरी गांव निवासी प्रमोद कुमार शामिल हैं। इमादपुर थाना ने अवैध बालू खनन और पुलिस पर हमला करने के चार आरोपित को गिरफ्तार किया है। इनमें चारु ग्राम बिहटा निवासी ललन पासी, अरविंद पासी, मोहन पासी और चंदेश्वर पासी हैं। बता दें कि 25 जून को अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। तब पुलिस पर फायरिंग भी की गयी थी। उस मामले में दर्जन भर आरोपित पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं एससी-एसटी थाना पुलिस ने चांदी के कर्जा फरहंगपुर गांव निवासी सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया है। इधर, नवादा थाना की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम रूम के पास से शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें संदेश के चेला गांव के बबलू कुमार, चंदवा निवासी सोनू कुमार और करमन टोला निवासी आशीष कुमार
शामिल हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular