Election Review Meeting: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी भोजपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्वाचन समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला सभागार में किया गया। आगामी चुनाव 2024 के मद्देनजर फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण, पूर्व गतिविधियां व मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित कार्यों के पूर्व निर्धारित जिला स्तरीय प्रशिक्षण समाहरणालय में दिया गया। प्रशिक्षण संबंधित सभी अधिकारी, बीडीओ, सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत शामिल थे।
यह प्रशिक्षण 1 जनवरी 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण कार्यों पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित मानकों के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण मानकों के अनुसार कराना है। जिसका मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन 17 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा। जहां दावा-आपत्ति का समय 17 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक, निराकरण 26 दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 होगा।
Election Review Meeting: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारी 15 से 29 जुलाई 2023 तक सत्यापन के दौरान वैसे मतदान केंद्र जहां 1500 से अधिक मतदाता है। आयोग के निर्देशानुसार नया मतदान केंद्र का गठन किया जायेगा। मतदान केंद्रों का प्रारुप प्रकाशन 5 अगस्त, दावा-आपत्ति 10 से 19 अगस्त तक, आपत्ति का निराकरण 28 अगस्त तक और राजनैतिक दलों के साथ 28 से 30 के बीच बैठक करानी है। दावा-आपत्ति के बाद मतदान केंद्र का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।