Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरालोक कल्याणकारी योजनाओं की भोजपुर डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

लोक कल्याणकारी योजनाओं की भोजपुर डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

Public welfare schemes: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Public welfare schemes: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स: Public welfare schemes
    • डीएम ने सरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

आरा: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण सहित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

BK

जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लंबित पेंशन मामलों का समयबद्ध निष्पादन, दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड निर्माण में तेजी लाने तथा अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में रिक्तियों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए तिलथा, पीरो में चिह्नित 3 एकड़ भूमि की मापी कराने का निर्देश दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

डीएम ने अंचलाधिकारी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के आवास एवं अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की भूमि का मापी कराने का आदेश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को महादलित टोलों में विशेष कैंप के माध्यम से आधार कार्ड, आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण), सहायक निदेशक (जिला बाल संरक्षण इकाई), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular