नेत्र से दिव्यांग परिवार को मुहैया कराया राशन
कोईलवर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से परिवार को दिया गया 50-50 किलो गेहूं एवं चावल
नेशनल एसोसिएशन फाॅर ब्लाइंड ने भोजपुर डीएम को भेजा था संदेश
आरा (डाॅ. के. कुमार)। कोविड-19 से आज पुरा सूबा अपनी लड़ाई लड़ रहा है। इसी बीच नेशनल एसोसिएशन फाॅर ब्लाइंड की तरफ से जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को एक संदेश प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया कि कोइलवर प्रखंड के डूमरिया गांव में एक परिवार ऐसा है। जिसमें अधिकांश सदस्य नेत्र से दिव्यांग है एवं उन्हें खाने-पीने का कोई साधन नहीं है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब प्रखंड विकास पदाधिकारी कोइलवर के माध्यम से उक्त परिवार के टूना प्रसाद को 50-50 चावल एवं गेंहू उपलब्ध कराया। यह परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया था। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्परता से परिवार को राशन मुहैया कराया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदार के विरुद्ध होगी कार्रवाई